भोपाल में आयोजित रग्बी कार्निवाल में हिस्सा लेने देवास की टीम हुई रवाना
देवास। प्रदेश में रग्बी खेल को बढ़ावा देने के लिए समय-समय पर प्रतियोगिता के माध्यम से खिलाड़ियों को अपने खेल को और बेहतर करने का मौका दिया जाता है। जानकारी देते हुए जिला रग्बी एसोसिएशन के सचिव संदीप जाधव ने बताया कि 26 से 28 अगस्त 2023 तक एलएनसीटी कॉलेज, भोपाल मै द्वितीय रग्बी कार्निवाल आयोजित होगी,जिसमे कैश प्राइज भी रहेगा। आयोजन में भाग लेने देवास बालक,बालिका टीम भोपाल के लिए रवाना हुई। जिला अध्यक्ष अबरार अहमद शेख,प्रेस क्लब सचिव चेतन राठौड़,पवन यादव,पावन पाटिल,सहसचिव सूरज वामनिया,राजवीर ठाकुर ने बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
टिप्पणियाँ