आदिती बनी विजेता,जीता गोल्ड मेडल
देवास। जिला शतरंज एसो. द्वारा दिनांक 23.07.2023 को नौवीं जिला शतरंज प्रतियोगिता किंग जार्ज हायर सेकेण्डरी स्कूल देवास में आयोजित की गई। विभिन्न एज कैटगरी में कई बालक,बालिकाओं ने भाग लिया। उक्त प्रतियोगिता में अंडर 14 एज केटेगिरी में सेंट थाम ऐकेडमी देवास की कक्षा 9वीं की छात्रा कुमारी आदिती कौशल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।आदिती मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट शिव कुमार कौशल की सुपुत्री है और लगातार शतरंज प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर आगे बढ़ रही है। अतिथियों द्वारा आदिती को प्रमाण-पत्र एवं मैडल प्रदान किया गया। प्रतियोगिता जिला शंतरज एसो. देवास के सचिव पवन यादव के देखरेख में सम्पन्न की गई।उक्त जानकारी जमील अहमद शेख ने दी।
टिप्पणियाँ