नाबालिग आदिवासी लड़की से दुष्कर्म
आरोपी फरहान के मकान और दुकान को किया ध्वस्त
देवास। नाबालिग आदिवासी लड़की से दुष्कर्म के आरोपी फरहान पठान का मकान मंगलवार को सुबह जिला, पुलिस एवं नगरीय प्रशासन ने मकान और दुकान का अवैध हिस्सा तोडने की कार्यवाही की यह मामला जिले के खातेगांव का है। मकान की हाइट ज्यादा होने से पोकलेन मशीन बुलाकर मकान तोडने की कार्यवाही की गई। इस दौरान एसडीएम खातेगांव प्रवीण प्रजापति, तहसीलदार मनीष जैन, एसडीओपी सुश्री ज्योति उमठ, खातेगांव थाना प्रभारी विक्रांत, कन्नौद थाना प्रभारी तहजीब काजी, नगर परिषद सीईओ निखिल चिंतामन सहित प्रशासनिक अमला उपस्थित था।
टिप्पणियाँ