"फिसलपट्टी ब्रिज" के नाम से चर्चा में आए मक्सी रोड़ फ्लाय ओवर ब्रिज का मंत्री ठाकुर ने किया लोकार्पण
देवास(चेतन राठौड़)।शहर में बने ब्रिजों पर जमकर राजनीति हुई,विपक्ष ने जहाँ इन ब्रिजों को लेकर सत्ता को घेरने का पूरा प्रयास किया,तो वही सत्ता ब्रिज के मुद्दे पर हमेशा मोन दिखी।इंदौर रोड़ ब्रिज को "जबरन का ब्रिज" नाम दिया गया,मेढ़की रोड़ ब्रिज पर भी जमकर राजनीति हुई।वही आज "फिसलपट्टी ब्रिज" मक्सी रोड़ ब्रिज का भी लोकार्पण हो गया है।तीनो ब्रिज को लेकर विपक्ष ने कई आरोप लगाते हुए आंदोलन किये फिर भी सत्ता अपने कार्य मे लगी रही और ब्रिज का निर्माण कर उसे जनता को समर्पित कर दिया।इन्ही कई कारणों के चलते यह सभी ब्रिज ने खूब चर्चाएं बटोरी और आमजन के दिलों दिमाग पर छाए रहे।
सोमवार 28 अगस्त को प्रदेश की पर्यटन, संस्कृति एवं अध्यात्म विभाग की मंत्री उषा ठाकुर ने देवास शहर में मक्सी रोड़ पर केन्द्रीय सड़क निधि योजना में 26 करोड़ 88 लाख रूपये की लागत से बने 500 मीटर लम्बे फ्लाय ओवर ब्रिज का लोकार्पण किया। इस दौरान विधायक देवास गायत्री राजे पवार, नगर निगम महापौर गीता अग्रवाल,सभापति रवि जैन, बीजेपी अध्यक्ष राजीव खंडेलवाल, दुर्गेश अग्रवाल सहित कलेक्टर ऋषव गुप्ता, पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय, सीईओ जिला पंचायत हिमांशु प्रजापति, नगर निगम आयुक्त रजनीश कसेरा, आर. के. कटारिया सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
ब्रिज के शुभारंभ कार्यक्रम के लिए जिस मंच को बनाया गया उसको लेकर सबसे पहले कलेक्टर ऋषभ गुप्ता ने SDO आरके कटारिया को फटकार लगाई,इसके तुरन्त बाद जब विधायक गायत्री राजे पवार स्थल पर पहुँची तो वहाँ पर अनियमितता को देख कर नाराजगी जाहिर की,साथ ही मंच पर प्रोटोकॉल का भी पालन नहीं किया गया। इन सब के बीच ब्रिज का लोकार्पण कार्यक्रम संपन्न हुआ
टिप्पणियाँ