स्वतंत्रता दिवस के अंतिम रिहर्सल में कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने लिया तैयारियों का जायजा,दिए निर्देश
देवास। 15 अगस्त 2023 स्वतंत्रता दिवस को पुलिस परेड ग्राउण्ड पर होने वाले मुख्य समारोह की फायनल रिहर्सल की गई। स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को मुख्य समारोह में पर्यटन, संस्कृति एवं अध्यात्म मंत्री सुश्री उषा ठाकुर ध्वजारोहण करेंगी।
रिहर्सल के दौरान कलेक्टर ऋषव गुप्ता, पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय, अपर कलेक्टर प्रवीण फुलपागरे, एएसपी जयवीर सिंह भदौरिया,संयुक्त कलेक्टर बिहारी सिंह, एसडीएम देवास टी प्रतीक राव, डीएसपी ट्राफिक एच एन बाथम सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे। रिहर्सल के अन्तर्गत मुख्य अतिथि के आगमन से लेकर ध्वजारोहण, परेड की सलामी आदि की रिहर्सल की गई। इस दौरान मुख्य समारोह की तैयारियों तथा विभिन्न प्रकार की व्यवस्थाओं के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए गए।
टिप्पणियाँ