देवास। मिट्टी के श्री गणेश को लेकर लगातार भक्तों में उत्साह का माहौल बनता जा रहा है।श्री गणेशभक्त आदित्य दुबे लगातार इस अभियान मे अपनी सहभागिता के साथ मिट्टी के गणेश जी बनाकर भक्तों को भेंट तो कर ही रहे है साथ ही मिट्टी के गणेश जी को स्थापना के लिए भी प्रेरित कर रहे है।
उज्जैन रोड स्थित इटावा में चल रही मिट्टी के गणेश प्रतिमा निर्माण कार्यशाला में जिले की विभिन्न विभागों की महिला जिलाधिकारी द्वारा मिट्टी के गणेश जी की प्रतिमा निर्माण का प्रशिक्षण प्राप्त किया गया। उपस्थित सभी महिला अधिकारियों ने प्रशिक्षण प्राप्त कर स्वयं अपने हाथों से गणेश जी बनाए। प्रतिमा सूखने पर सभी इसे प्रशिक्षिका ऋचा आदित्य दुबे की सहायता से इकोफ्रेंडली तरीके से श्रृंगारित भी करेंगी ।कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास अधिकारी रेलम बघेल,खाद्य अधिकारी शालू वर्मा,अंत्यावसायी कार्यपालन अधिकारी किरण खराडे , जिला सहायक संचालक पिछड़ावर्ग अल्पसंख्यक कल्याण सपना खर्ते , जिला ट्रेजरी अधिकारी नेहा कलचुरी , डूडा जिला परियोजना अधिकारी स्मिता रावल उपस्थित रही। सभी ने इस वर्ष स्वयं के बनाये गणेश जी की प्रतिमा को स्थापित करने की बात कही एवं अन्य लोगो को भी इकोफ्रेंडली जीवन पद्धति अपनाने के लिए प्रेरित करने की बात कही। संयोजक एवं प्रशिक्षिका ऋचा आदित्य दुबे ने सभी का स्वागत गंगाजल भेंट कर किया। सभी का आभार बाल कलाकार आद्या दुबे व आर्यमन दुबे ने माना।
टिप्पणियाँ