शिवराज सिंह चौहान ने पकड़ा 7 फीट लंबा सांप
देवास। शंकरगढ़ गौशाला में सांप होने की सूचना पर रेस्क्यू किया गया। जिसकी सूचना सांप पकड़ने वाले युवक शिवराज सिंह चौहान को दी गई। करीब 48 घंटे के रेस्क्यू के बाद 7 फीट सांप पकड़ में आया। चौहान ने बताया कि यह सांप दिखने में लंबा एवं मोटा था। इस साप की उम्र 15 वर्ष होती है। इस सांप को धामन सांप कहते है। अधिकतर इस प्रकार का साप पेड़ों पर दीवालो व सीढिय़ों पर चढऩे में माहिर होता है।
टिप्पणियाँ