अवैध शराब के ठिकानों पर चली जेसीबी
देवास।कलेक्टर ऋषव गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय के निर्देशन में सहायक आबकारी आयुक्त राजनारायण सोनी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयवीर सिंह भदौरिया की उपस्थिति में आज पुलिस एवं आबकारी विभाग की संयुक्त कार्यवाही जिले के प्रताप नगर एवं अम्बेडकर नगर में की गई जिसमें वृत्त देवास (अ), (ब), (स), एवं थाना सिविल लाईन मय स्टाफ के द्वारा दबिश की कार्यवाही की गई, जिसके अंतर्गत मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) के तहत 03 प्रकरण पंजीबद्ध किये जाकर विवेचना में लिए गए जिसमें महुआ लहान के 50 ड्रमों में भरी लगभग 10 हजार लीटर महुआ लहान तथा लगभग 35 ली. हाथ भट्टी मदिरा जप्त किया गया, मौके पर 04 चलित हाथभट्टियों को एवं महुआ लहान को नष्ट किया गया, मोके पर ही जे.सी.बी के द्वारा ही चलित भट्टियों के ऊपर लगे टीन शेड एवं महुआ लहान के ड्रमों को तोड़ा गया, उक्त समस्त समाग्री का अनुमानित बाजार मूल्य लगभग 1605000/- है। देवास जिले में अवैध मदिरा के विरूद्ध लगातार सघन कार्यवाही की जा रही है।
कार्यवाही में राघवेन्द्र सिंह कुशवाह सहायक जिला आबकारी अधिकारी एवं उपनिरीक्षक राजकुमारी मंडलोई,देवेन्द्रप्रताप सिंह, विजय कुचेरिया, प्रेमनारायण यादव, सम्मिलित रहे। साथ ही जिले में पदस्थ मुख्य आरक्षक/आरक्षकों तथा नगर सैनिक का विशेष सहयोग/योगदान रहा।
टिप्पणियाँ