ससुर ही निकला बहू का कातिल,दराते से की थी हत्या


देवास।महिला के अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझ ली गयी है।पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना पीपलरावॉदिनाँक 1 अगस्त को दिन के समय लगभग दोपहर 3 बजे थाना पर डायल 100 से सूचना प्राप्त हुई थी,कि महिला जिसका नाम गोपाल कुँवर पति सौपानसिंह राजपूत उम्र 35 साल निवासी ग्राम खैरिया जागीर की हत्या उसके घर पर कर दी गई है।

सूचना प्राप्त होने के उपरांत पुलिस बल मौके पर पहुचा एवं मौके पर वरिष्ठ अधिकारी, एफ.एस.एल. अधिकारी, फिंगरप्रींट एक्सपर्ट, डॉग स्काट उपस्थित आये जिनके द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया। 

घटना उपरांत विवेचना प्रारंभ की गई विवेचना के दौरान पुलिस अधीक्षक ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक,अनुविभागीय अधिकारी पुलिस व एफएसएल अधिकारी के निर्देशन में थाना पीपलरावाँ पुलिस के अथक प्रयासों से आये तथ्यों एवं साक्ष्यों से जानकारी मिली कि मृतिका गोपाल कुँवर बाई अपने ससुर सरदारसिंह पिता मौड़सिंह राजपूत उम्र 65 साल निवासी ग्राम खैरिया जागीर के बुरे व्यवहार से परेशान थी एवं ससुर और मृतिका के परीजनों ने भी बताया कि गोपाल कुँवर अक्सर यह कहती थी कि उसका ससुर उसे मार देगा।

कथनों के आधार पर संदेही सरदारसिंह से पुछताछ की जिसने पुछताछ पर जुर्म करना स्वीकार किया और सरदारसिंह से घटना के वक्त पहने हुये खुन लगे कपड़े और जिस दराते से सरदारसिंह ने गोपालकुँवर की हत्या की थी को बरामद किया गया।आरोपी सरदारसिंह को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया एवं अन्य संदेहियों से पुछताछ जारी है।

सराहनीय कार्य- उक्त प्रकरण में थाना प्रभारी अभिनव शुक्ला, उनि आर. के. मालवीय, उनि जटिया, एवं समस्त थाना पीपलरावाँ स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।


टिप्पणियाँ

तापमान

+29
°
C
+30°
+24°
Dewas
Saturday, 24
Sunday
+31° +24°
Monday
+27° +23°
Tuesday
+25° +23°
Wednesday
+27° +23°
Thursday
+24° +23°
Friday
+29° +23°
See 7-Day Forecast

Cricket Score

Archive

संपर्क फ़ॉर्म

भेजें