साइबर फ्रॉड के चलते जन्मदिन के दिन चली गई आकाश की जान
रहे सतर्क,क्योकी यहाँ कानून भी है बेबस
देवास।वर्तमान दौर में सोशल मीडिया मनोरंजन के साथ जानलेवा भी साबित हो रहा है जहां एक और इसका उपयोग कर ज्ञान को बढ़ा रहे हैं अपने जीवन को आसान बनाया जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर इसी सोशल मीडिया का दुरुपयोग लगातार कई लोगो की जान ले रहा है।अनगिनत लोग सोशल मीडिया के वाट्सएप प्लेटफार्म पर किसी के साथ चैटिंग कर साजिश का शिकार हो रहे है। ऐसी ही एक घटना देवास जिले के सोनकच्छ क्षेत्र में घटी है।
शुक्रवार को ग्राम बावई में रहने वाले 23 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, शव के पीएम कराने में आई परेशानी को लेकर परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर आरोप लगये और अस्पताल परिसर में हंगामा किया।
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि देवीसिंह पिता केशरसिंह राजपूत 53 वर्ष निवासी ग्राम बाबई ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि शुक्रवार के दिन वह सोनकच्छ गए थे, जहां से अपने लड़के आकाश 22 वर्ष का जन्मदिन होने से उसके लिए नाश्ता व नए कपड़े लेकर रात करीब पौने 8 बजे घर पहुंचे। जब पुत्र आकाश नहीं दिखाई दिया, तब उन्होंने अपनी पत्नी से पूछा तो बताया कि आकाश शाम 4 बजे से घर पर नहीं है। उसका फोन लगा रहे हैं, तो फोन भी नहीं उठा रहा है। इस पर पिता ने उसे फोन लगाया तो फोन की घंटी घर के ऊपर वाले कमरे में सुनाई दी, वहाँ जाकर देखा तो वे यह देखकर आश्चर्य चकित रह गए कि कमरे के टीन शेड के लिए लगी लकड़ी से रस्सी बांध कर आकाश फांसी पर लटका हुआ था। घरवालों की मदद से आकाश को नीचे उतार कर सोनकच्छ के सिविल अस्पताल लेकर आए। जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर शनिवार को शव का पीएम करवाया।
पिता से मांगी माफी....
आकाश उर्फ लालू ने फांसी लगाने से पहले अपने पिता के नाम एक सन्देश कागज पर लिखा की.. पापा मैंने आपका बहुत दिल दुखाया,अब आपको शर्मिंदा नहीं होने दूंगा इसलिए हो सके तो माफ करना। मैं आप से दूर जा रहा हूं.. लालू
रहे सतर्क...
इन दिनों देखने में आ रहा है कि सोशल मीडिया की विभिन्न प्लेटफॉर्मों पर फ्रॉड और हैकर्स द्वारा खास कर युवाओं को अपना शिकार बनाया जा रहा है। फोटो व वीडियो के साथ छेड़छाड़ कर,वॉइस रिकॉर्डिंग कर उसे वायरल करने की धमकी देकर पैसे की डिमांड रखी जा रही है नहीं देने की स्थिति में व्यक्तिगत जानकारी को,फोटो व वीडियो को एक अलग रूप देकर वायरल किया जा रहा है। कानून भी उनके सामने बेबस है और कोई बड़ी कार्रवाई नहीं होने के कारण ऐसे कार्य करने वाले लोगो के हौसले बुलंद हो रहे है।
कानून को अपना दायरा बढाना चाहिए एक कदम आगे की सोचना चाहिए सयबर सैल के मध्यम सै एसै लोगो को पकड कै कडी से कडी सजा देनै चाहिए
जवाब देंहटाएं