वेयर हाउस में हुई चोरी का खुलासा


24 घंटे के अंदर ही पुलिस ने चोर को धर दबोचा

देवास। 27 अगस्त को फरियादी मनीष जैन पिता कैलाश जैन नि.महावीर मार्ग खातेगांव ने थाना खातेगांव पर रिपोर्ट की गई कि दिनांक 26-27.08.2023 की दरमियानी रात को फरियादी के ग्राम नयापुरा बजगांव स्थित स्वास्तिक वेयर हाऊस के चैनल गेट का ताला तोड़कर अज्ञात आरोपियो द्वारा वेयर हाऊस में घुसकर 4 कट्टी डालर चने एंव 4 कट्टी गेहूँ की कुल किमती करीब 37000 रु. की चोरी कर ले गये है। फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध  पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

पुलिस अधीक्षक देवास  संपत उपाध्याय के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आकाश भूरिया एंव एसडीओपी कन्नौद श्रीमति ज्योति उमठ बघेल के मार्गदर्शन मे तत्काल कार्यवाही करते हुये अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु एक टीम गठित की गई।

उक्त टीम के द्वारा मुखबीर की सूचना पर जयप्रकाश उर्फ छोटिया पिता चुब्बीलाल जाट उम्र 36 साल नि. चूना भट्टी खातेगांव को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की जिसने अपने दो अन्य साथी संदीप एंव अनिल के साथ स्वास्तिक वेयर हाऊस से गेहूँ एव चना चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी जयप्रकाश उर्फ छोटिया से चोरी गया गेहूँ चना जप्त किया गया है दो अन्य आरोपी संदीप एंव अनिल की तलाश जारी है। आरोपी जयप्रकाश उर्फ छोटिया थाना क्षेत्र का अदतन अपराधी है जिसके विरुध पूर्व में भी याना खातेगांव मे अपराध पंजीबद्ध है प्र०क्र० 523/17 धारा 380 भादवि में जयप्रकाश उर्फ छोटिया का स्थाई वारंट भी है जो तामिल कराया गया।


उक्त कार्य मे निरीक्षक विक्रांत झांझोट, प्र0आर0 332 सुनील प्रजापति, प्र.आर. चालक 772 रविन्द्र तोमर आर.570 आनंद जाट, आर. सुमीत चौहान की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। पुलिस अधीक्षक द्वारा उत्साह वर्धन हेतु टीम को नगद पुरुस्कार से पुरुष्कृत करने की घोषणा की गई है।


टिप्पणियाँ

तापमान

+29
°
C
+30°
+24°
Dewas
Saturday, 24
Sunday
+31° +24°
Monday
+27° +23°
Tuesday
+25° +23°
Wednesday
+27° +23°
Thursday
+24° +23°
Friday
+29° +23°
See 7-Day Forecast

Cricket Score

Archive

संपर्क फ़ॉर्म

भेजें