रग्बी कार्निवाल:राज्य स्तरीय सब जूनियर एवं जूनियर प्रतियोगिता सम्पन्न
देवास ने शाजापुर को हराकर खिताब हासिल किया
भोपाल।मध्य प्रदेश रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन के तत्वाधान में एलएनसीटी खेल मैदान भोपाल में आयोजित 2nd सब जूनियर एवं जूनियर मध्य प्रदेश रग्बी कार्निवाल 2023 प्रतियोगिता के सब - जूनियर बालक वर्ग के फाइनल मुकाबले मे देवास ने शाजापुर डिस्ट्रिक्ट को 5-0 से हराकर खिताब हासिल किया।
हार्डलाइन मुकाबले में मंदसौर ने एकलव्य स्कूल को 10 - 05 से हराकर तीसरा स्थान प्राप्त किया।
जुनियर बालक वर्ग फाइनल मुकाबले मे शाजापुर ने देवास को 10 - 05 से हराकर विजेता बना।
हार्डलाइन मुकाबले मे मंदसौर ने नर्मदापुरम को 10 - 05 से हराकर तीसरा स्थान प्राप्त किया।
सब जुनियर बालिका वर्ग के फाइनल मुकाबले मे बैतूल ने एकलव्य को 15 - 05 से हराकर फाइनल खिताब हासिल किया।
हार्डलाइन मुकाबले मे शाजापुर ने जीनियस स्कूल को 10 - 00 से हराकर तीसरा स्थान प्राप्त किया।
जुनियर बालिका वर्ग के फाइनल मुकाबले मे देवास ने शाजापुर को 10 - 05 से हराकर विजेता रही।
हार्डलाइन मुकाबले मे मंदसौर ने रायसेन को 15 - 05 से हराकर तीसरा स्थान प्राप्त किया।
प्रतियोगिता के समापन अवसर पर राजेश यादव जिला खेल अधिकारी रायसेन, मध्यप्रदेश रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन के चैयरमैन डॉ. अनुपम चौकसे, मध्यप्रदेश रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव अबरार अहमद शेख, संदीप जाधव टेक्निकल डायरेक्टर द्वारा सभी विजेता, उपविजेता, तीसरा स्थान प्राप्त करने वाली टीम को मेडल ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान प्रतियोगिता मे निर्णायक की भुमिका निभाने वाले अंपायर को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का संचालन पंकज जैन ने किया।
टिप्पणियाँ