जब सीएमएचओ ने डॉक्टरों व स्टाफ को लगाई फटकार
देवास। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विष्णुलता ऊइके ने शुक्रवार को प्रातः 8 बजे किया जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान सीएमएचओ डॉ. विष्णुलता ऊईके ने जिला अस्पताल में ओपीडी और विभिन्न वार्ड, लेबर रूम, पीएनसी वार्ड का निरीक्षण किया, भर्ती गर्भवती महिला और मरीजों से चर्चा की ड्यूटी पर उपस्थित चिकित्सक और अन्य कर्मचारी जो कि निर्धारित ड्रेस एप्रील और आईडी कार्ड में नहीं थे उनको फटकार लगाते हुए कहा कि आप कौन हो कैसे पहचानेंगे ड्रेस, एप्रील और आईडी कार्ड कहा है। आगे जब भी जिला अस्पताल मे निरीक्षण होगा सभी निर्धारित ड्रेस, एप्रील और आईडी कार्ड के साथ रहे अन्यथा कार्यवाही करेंगे। चिकित्सक और कर्मचारियो को निर्धारित समय पर ड्यूटी करने और ड्यूटी पर बिना अवकाश लिये अनुपस्थित पाये जाने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही के निर्देश दिये।
सीएमएचओ डॉ ऊइके ने लेबर रूम का निरीक्षण किया स्टॉफ से बात कर रिकार्ड देखा तथा पीएनसी वार्ड में भर्ती प्रसूता महिलाओं से चर्चा की सुविधाओं के बारे मे जाना किसी स्टॉफ द्वारा पैसे तो नही मांगें और खाने में क्या मिला डिलेवरी के लिए अस्पताल में एम्बुलेंस से आये या अन्य वाहन से आये। सभी नर्सिंग स्टॉफ को उन्हें काउंसलिग करने और दी जा रही सुविधाओं के बारे में बताने के निर्देश दिये।
सीएमएचओ डॉ ऊइके ने ओपीडी के विभिन्न सेक्शन एएनसी क्लीनिक ,रोशनी क्लीनिक, आईसीयू, डायलिसीस, टीकाकरण में जाकर चिकित्सक और स्टॉफ से चर्चा की। उनके ओपीडी में उपचार किये मरीजों का रिकार्ड देखा और औषधि वितरण केन्द्र में कितने प्रकार कि दवाईयां है दवाईयों की उपलब्धता जानकारी ली,ब्लड बैक में ब्लड कि उपलब्धता देखी और रक्तदान कैम्प आयोजित करने के निर्देश, मरीजो के लिए बनाये जा रहे खाने को देखने किचन का निरीक्षण किया।
टिप्पणियाँ