उच्च न्यायिक सेवा परीक्षा


अधिवक्ताओं के लिए निःशुल्क ऑनलाईन कक्षाओं का होगा आयोजन 

देवास। मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार एवं प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रभात कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन में एमपीएसजेऐ(MPSJA) के सहयोग से उच्च न्यायिक सेवाओं की तैयारी करने वाले अधिवक्ताओं के लिए एक कैपेसिटी बिल्डिंग कार्यक्रम ऑनलाईन माध्यम से आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम में नामांकन की अंतिम 20 अगस्‍त है। यदि आवेदन की अंतिम तिथि के बाद भी आवेदन आते हैं तो उस स्थिति में संबंधित अधिवक्तओं को कार्यक्रम में नामांकित करने की मंजूरी सक्षम अधिकारी एवं सीटों की उपलब्धता के अधीन होगी। 

कैपेसिटी बिल्डिंग कार्यक्रम का उद्घाटन 24 अगस्‍त को किया जाएगा। जिसके बाद हर सप्ताह गुरूवार, शुक्रवार एवं शनिवार को शाम 6 बजे से रात 9 बजे तक नियमित कक्षाएं होंगी। यह कार्यक्रम निःशुल्क आधार पर आयोजित किया जा रहा है।

कार्यक्रम के आयोजन का उद्देश्य विशेष रूप से एससी/एसटी, अल्पसंख्यक, महिला, ईडब्ल्यूएस, और अन्य वर्ग के अधिवक्ताओं को उच्च न्यायिक सेवा परीक्षा में प्रतिस्पर्धा करने के लिए तैयार करना है। इच्छुक उम्मीदवार एमपीएसएलएसए की वेबसाईट पर उपलब्ध गूगल फार्म के माध्यम से अपना आवेदन जमा कर सकते है। आवेदकों को सलाह दी जाती है कि वे वेबसाईट पर उपलब्ध निर्देशों को ध्यान से पढें।

टिप्पणियाँ

तापमान

+29
°
C
+30°
+24°
Dewas
Saturday, 24
Sunday
+31° +24°
Monday
+27° +23°
Tuesday
+25° +23°
Wednesday
+27° +23°
Thursday
+24° +23°
Friday
+29° +23°
See 7-Day Forecast

Cricket Score

Archive

संपर्क फ़ॉर्म

भेजें