विधायक की बाइक रैली पर भारी पूर्व जिपं अध्यक्ष की तिरंगा यात्रा
देवास(चेतन राठौड़)।आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए टिकट के दावेदारों ने सक्रियता तेज कर दी है और अपनी विधानसभा के मतदाताओं से जुडऩे के लिए तरह-तरह के प्रयास किये जा रहे है। इसी क्रम में पिछले दिनों जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष व हाटपीपल्या से भाजपा की टिकट के दावेदार नरेंद्रसिंह राजपूत ने तिरंगा यात्रा निकाली थी, जिसमें असंख्य कार्यकर्ता और समर्थक उमड़ पढे थे और अनगिनत संख्या में चार पहिया वाहनों में हजारों लोग शामिल हुए थे। यह यात्रा जिले की सबसे बड़ी तिरंगा यात्रा मानी जा रही है। इसके ठीक एक सप्ताह बाद हाटपीपल्या के वर्तमान विधायक मनोज चौधरी ने भाजपा के बैनर तले एक बाइक रैली निकाली, जिसमें बमुश्किल 100 बाइक भी शामिल नहीं हो सकी। खास बात यह रही कि इस बाइक रैली में भाजपा आलाकमान द्वारा प्रभारी के रूप में भेजी गई गुजरात की विधायक निमिषा बेन भी शामिल हुई थी और संभवत: चौधरी उन्हें ही अपनी ताकत दिखाने का प्रयास कर रहे थे, जिसमें वे पिफल हो गए। अब क्षेत्र में जनचर्चा चल पड़ी है कि विधायक की वाहन रैली पर पूर्व जिपं अध्यक्ष की तिरंगा यात्रा भारी पड़ गई है।
संपादक-चेतन राठौड़(9425047734)
देखे वीडियो-
टिप्पणियाँ