"फिसल पट्टी ब्रिज"पर पुलिस ने कांग्रेसियों को जाने से रोका
धक्का-मुक्की और हंगामे के बीच कांग्रेसियों ने हटाए बेरिकेट्स,चढ़े ब्रिज पर
हमारी सरकार बनती है तो दोषियों पर सख्त कार्रवाई करेंगे-राजानी
देवास-शहर के ब्रिज पर राजनीति का आज दूसरा एपिसोड शुरू हुआ। इंदौर रोड ब्रिज का "जबरन ब्रिज"नामकरण करने के बाद आज कांग्रेस मक्सी रोड ब्रिज का नामकरण पहुंची। पुलिस ने पहले से ही बेरिकेट्स लगाकर कांग्रेसियों को जाने के लिए रोक लगा दी थी। लेकिन कांग्रेसी पहुंचे और सबसे पहले पूजन पाठ की और ब्रिज का "फिसल पट्टी ब्रिज" नामकरण किया,फिर धक्का-मुक्की और हंगामा कर बेरिकेट्स को हटाकर ब्रिज पर चढ़ गए, ब्रिज पर चढ़ने के बाद वाहन का आवागमन भी शुरू हो गया,जिसे पुलिस ने बंद कराया।
शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी ने कहा कि अगर हमारी सरकार आती है तो ब्रिज के साथ छेड़छाड़ करने वाले नेता, अधिकारी व इंजीनियर पर कार्रवाई करेंगे। इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ और युवा नेता पूरे जोश के साथ उपस्थित रहे।बताया जा रहा है कि कांग्रेस के हंगामे के बाद अब भाजपा जल्द ही ब्रिज का उद्घाटन करने की रूपरेखा तैयार करेगी इसके लिए प्रदेश के मंत्रियों से सम्पर्क किया जा रहा है।
टिप्पणियाँ