आयुक्त पहुँचे विभिन्न वार्डो में देखी सफाई व्यवस्था,दरोगा को दी सख्त हिदायत

देवास। आयुक्त विभिन्न वार्डो में जाकर वार्डो की सफाई व्यवस्था देख रहे निरीक्षण के दौरान आवश्यक निर्देश भी दे रहे है। साथ ही स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 को दृष्टिगत रखते हुए आयुक्त रजनीश कसेरा के द्वारा उज्जैन रोड बस स्टेण्ड पर स्थित गार्वेज ट्रांस्फर प्लांट का निरीक्षण किया तथा प्लांट पर गीले एवं सुखे कचरे को एकत्रित किया जाकर एकत्रित गीले एवं सुखे कचरे को ट्रेंचिंग ग्राउंड प्रोसेसिंग प्लांट पर भेजे जाने की प्रक्रिया को देखा तथा इस कार्य मे ओर अधिक सुधार लाये जाने के निर्देश दिये। इसके पश्चात ईटावा बस स्टेण्ड स्थित रैन बसेरा की व्यवस्थाओ को देखा एवं झोन कार्यालय का निरीक्षण कर पास ही स्थित सार्वजनिक शौचालय पर प्रतिदिन सफाई व्यवस्था दोनो समय किये जाने के निर्देश दिये, वहीं पर स्थित दीनदयाल रसोई का निरीक्षण किया।

तदोपरांत वार्ड क्रमांक 7 एवं 9 के क्षेत्रो मे सफाई व्यवस्थाओ को देखा जिसमे कुछ स्थानो पर कचरा एकत्रित किया हुआ पाया गया जिस पर दरोगा को सख्त हिदायत देते हुए कचरे को तत्काल उठवाये जाने के निर्देश दिये। आयुक्त के निरीक्षण के दौरान सहायक यंत्री इंदुप्रभा भारती, स्वच्छता नोडल सौरभ त्रिपाठी, स्वास्थ्य अधिकारी जितेन्द्र सिसोदिया, उपयंत्री विजय जाधव, स्वच्छता निरीक्षक अनिल खरे, रवि गोयनार आदि उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

तापमान

+29
°
C
+30°
+24°
Dewas
Saturday, 24
Sunday
+31° +24°
Monday
+27° +23°
Tuesday
+25° +23°
Wednesday
+27° +23°
Thursday
+24° +23°
Friday
+29° +23°
See 7-Day Forecast

Cricket Score

Archive

संपर्क फ़ॉर्म

भेजें