पीएम मोदी ने तोड़ा लाल बहादुर शास्त्री का रिकॉर्ड
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अविश्वास प्रस्ताव पर सबसे ज्यादा लंबा भाषण देने वाले नेता बन गए हैं। उनसे पहले लाल बहादुर शास्त्री ने 1965 में 2.12 तक भाषण दिया था। लेकिन पीएम मोदी ने 10 अगस्त गुरुवार को 2 घंटे 13 मिनट बोलकर उस रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया। बता दे कि पीएम मोदी की तरफ से सिर्फ शास्त्री का रिकॉर्ड नहीं तोड़ा गया है, बल्कि उन्होंने अपने ही पार्टी के नेता देश के गृह मंत्री अमित शाह का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। 24 घंटे पहले ही अमित शाह ने अविश्वास प्रस्ताव के दौरान सबसे लंबा भाषण देने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था। उन्होंने 2 घंटा से अधिक समय तक बोला था। 72 वर्षीय मोदी के इस भाषण के बाद पूरे देश में उनकी इस ऊर्जा की तारीफ की जा रही है।
टिप्पणियाँ