क्या पंडित प्रदीप मिश्रा देवास आ रहे हैं
आस्था के नाम पर राजनीति माहौल बनाने का प्रयास
देवास। विश्व विख्यात कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा को आज पूरा भारत जानता है।विदेश में भी उनकी ख्याति बनी हुई है। वह जो कह दे वह नियम बन जाता है और उनके भक्त उसे पालन करने लगते हैं वहीं दूसरी ओर देवास में अब उनके फोटो लगाकर शहर में एक आयोजन में माहौल बनाया जा रहा है चर्चा का विषय यह है कि भक्तों को लग रहा है कि इस आयोजन में पंडित प्रदीप मिश्रा आने वाले हैं लेकिन यह माहौल केवल उनका फोटो लगाकर बनाया जा रहा है। यह सब वही नेता कर रहे हैं जिनको आगामी चुनाव में चुनाव लड़ना है ऐसे में आस्था के नाम पर राजनीतिक रोटियां सेकने का चलन अब धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है।
टिप्पणियाँ