महिला की संदिग्ध अवस्था मे मौत
हिंदू संगठन के कार्यकर्ता पहुँचे,मामला गरमाया
देवास।भोपाल रोड स्थित ग्रीन वैली कॉलोनी में रहने वाली 60 वर्षीय महिला सुनीता की संदिग्ध अवस्था में मौत के पश्चात उसके शव को शहर से कहीं दूर ले जाकर अंतिम संस्कार करने की जानकारी जैसे ही हिंदू संगठन के लोगों को लगी तो उन्होंने तुरंत अपनी ओर से कदम उठाए।संस्था राम-राम के संस्थापक शैलेन्द्र सिंह पंवार ने बताया की हमे रहवासियों से इस घटना की जानकारी मिली चूंकि मामला संदिग्ध था तो हमने अपने स्तर से महिला का शव ले जा रहे लोगो को शहर से कई किलोमीटर दूर पर जाकर रोका और शव को देवास लाये जिसके बाद जिला अस्पताल में पीएम हुआ।आगे की कार्यवाही पुलिस अपने स्तर से करेगी लेकिन मामले में हम अपनी नजर जमाये रखेगे।
मामले में बीएनपी थाना पुलिस का कहना है कि शव का पीएम करवाया गया है और मर्ग कायम किया जा चुका है।
टिप्पणियाँ