सरदाना स्कूल के दिव्यांश ने भोपाल में आयोजित रग्बी कार्निवाल में प्रथम स्थान प्राप्त किया
देवास।शिक्षा के साथ-साथ खेल गतिविधियों में हमेशा से ही सरदाना इंटरनेशनल स्कूल शहर का नाम रोशन करता आया है। स्कूल की खेल प्रशिक्षका रश्मि ठाकुर ने बताया कि दिनांक 26 से 28 अगस्त तक LNCT कलचुरी (भोपाल) में राज्य स्तरीय रग्बी कार्निवल का आयोजन किया गया था।जिसमें देवास की टीम में दिव्यांश चौधरी ने हिस्सा लेकर उत्तम प्रदर्शन कर टीम सहित प्रथम स्थान प्राप्त स्कूल का नाम रोशन किया।
रश्मि ठाकुर ने कहा कि रग्बी खेल लगातार खिलाड़ियों को निखार रहा है देवास के खिलाड़ी पूरे प्रदेश में इस खेल में लगातार उपलब्धि हासिल कर रहे।रग्बी खेल खिलाड़ी में बेहतर ऊर्जा और शक्ति का संचार करता है।स्कूल भी अपने खिलाड़ियों को लगातार अच्छा माहौल देकर इस खेल के खिलाड़ियों को और प्रेरित कर रहा है।इस उपलब्धि पर स्कूल की प्राचार्य श्वेता सरदाना व स्कूल प्रबंधक ललित सरदाना सहित समस्त शिक्षकगण व स्टाफ ने शुभकामनाएं एवं बधाइयां देते हुए उज्वल भविष्य की कामना की।
टिप्पणियाँ