ऋषिकेश से बद्रीनाथ धाम तक पैदल यात्रा करेंगे नाईक

 

देवास। कानूनी विद्वान दीपक नाईक को उनकी भक्ति के लिए भी जाना जाता है। उनकी धार्मिक यात्रा कई लोगों के लिए प्रेरणा बन चुकी है।मन मे भक्ति और कुछ अलग करने की लगन उन्हें हमेशा चर्चाओं में बनाये रखती है।इस बार अधिवक्ता दीपक नाईक 14 अगस्त से ऋषिकेश से बद्रीनाथ धाम तक पैदल यात्रा प्रारंभ करने जा रहे है।श्री नाईक ने बताया कि मेरे द्वारा पूर्व में कई यात्रा की जा चुकी है।अभी कुछ ही दिनों पूर्व माँ नर्मदा की पैदल परिक्रमा करने के पश्चात मन मे विचार आया कि क्यो न ऋषिकेश से बद्रीनाथ धाम तक कि यात्रा की जाए,भक्ति का जोश मुझे इस यात्रा की और ले जा रहा है,यात्रा में मेरे साथ महेश नाईक, हर्ष वर्मा भी ऋषिकेश से बद्रीनाथ धाम तक कि पैदल यात्रा करेंगे साथ मे आयुष तिवारी भी रहेंगे।


टिप्पणियाँ

  1. जय गुरु दीपक भाई ने हमारे परिवार का नाम रोशन कर दिया है हम उन्हें कोटि-कोटि बधाई आशीर्वाद और प्यार भरा स्नेह देते हैं और उनके लिए भगवान बद्रीनाथ से प्रार्थना करते हैं कि वह इसी तरह मां चामुंडा की नगरी को अपनी भक्ति में जीवन से प्रेरणा देते रहें कैलाश शर्मा लासंस्थापक

    जवाब देंहटाएं

तापमान

+29
°
C
+30°
+24°
Dewas
Saturday, 24
Sunday
+31° +24°
Monday
+27° +23°
Tuesday
+25° +23°
Wednesday
+27° +23°
Thursday
+24° +23°
Friday
+29° +23°
See 7-Day Forecast

Cricket Score

Archive

संपर्क फ़ॉर्म

भेजें