एमपी बोर्ड परीक्षा 2024
10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षाओं की तारीखें घोषित
देवास। माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश ने अगले साल होने वाली कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 की तारीख का ऐलान कर दिया गया है।बता दे कि मप्र में नवंबर-दिसम्बर 2023 में विधानसभा चुनाव होना है जबकि अप्रैल-मई 2024 में लोकसभा चुनाव होना है। चुनाव के दौरान शिक्षकों की ड्यूटी रहती है वहीं चुनाव में स्कूलों को पोलिंग बूथ भी बनाया जाता है। जिसके चलते माध्यमिक शिक्षा मंडल ने यह फैसला लिया है।चुनाव कि तैयारियों के बीच अब मंडल के सामने परीक्षा करवाना भी चुनोती के समान हो गया है।वही बोर्ड के विद्यार्थियों के लिए मेहनत और भी बढ़ गयी है कियौ की परीक्षाएं पिछले वर्षों की तुलना में इस बार एक माह पहले होने जा रही है।
टिप्पणियाँ